There have been many statements about how the remaining matches of IPL will be played in the midst of all this, Indian wicket-keeper Wriddhiman Saha feels that it is going to be very difficult to resume the IPL season this year, he said this It is also feared that even if this season starts again, the number of foreign players will be negligible, so Saha says that without foreign players, the IPL league will be a bit bigger Syed Mushtaq Ali Trophy.
IPL 2021 के बचे हुए मैच कैसे और कहा होंगे इसको लेकर कई तरह के बयान सामने आने लगे है, इन सबके बीच भारतीय विकेटकीपर Wriddhiman Saha को लगता है कि इस साल आईपीएल सीजन फिर से शुरू करना बहुत मुश्किल होने जा रहा है, उन्होने इस बात को लेकर भी आशंका जताई है की ये सीजन अगर फिर से शुरु भी होता है तो विदेशी खिलाड़ियों की संख्या ना के बराबर रहेगी, ऐसे में साहा का कहना है कि विदेशी खिलाड़ियों के बिना आईपीएल लीग थोड़ा बड़ा Syed Mushtaq Ali Trophy हो जाएगा।
#IPL2021 #WriddhimanSaha #SyedMushtaqAliTrophy